Breaking News

बलरामपुर-: साले की शादी में जीजा की हत्या बलरामपुर में युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार, ससुराल पक्ष फरार।

उत्तर प्रदेश, बलरामपुर-: जनपद बलरामपुर के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के जुगली कला गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। साले की शादी में शामिल होने गए हरिचंद्र वर्मा की हत्या कर दी गई। हरिचंद्र वर्मा गोंडा के देवरहना के रहने वाले हैं। हरिचंद्र शाम 5 बजे अपने साले की शादी में शामिल होने ससुराल पहुंचे थे। शादी के बाद जब परिवार के अन्य सदस्य वापस लौट आए, तो हरिचंद्र नहीं लौटे। रात 11 बजे परिजनों को उनकी हत्या की सूचना मिली। मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि हरिचंद्र की शादी 5 साल पहले हुई थी। एक साल पहले गौना हुआ था। पारिवारिक विवाद के कारण एक साल से पत्नी को ससुराल नहीं भेजा जा रहा था।

परिवार को उम्मीद थी कि वह इस शादी में जाकर पत्नी को साथ ले आएंगे। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था। हत्या के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं। हरिचंद्र वर्मा अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उनकी मां का पहले ही देहांत हो चुका है। पिता बाहर लुधियाना मे रहकर कमाई करते हैं। तीन बहनों में से एक की शादी हो‌ चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

रिपोर्ट- गुलाम नबी कुरैशी, बलरामपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल।

चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस …

error: Content is protected !!