Breaking News

बदायूं/सहसवान-: उपखंड अधिकारी ने चलाया नगर में विद्युत चेकिंग अभियान।

उपखंड अधिकारी ने चलाया नगर में विद्युत चेकिंग अभियान।

अभियान में विजिलेंस टीम बदायूं लगाई गई, दस हजार से ज्यादा बकाया के दो दर्जन से ज्यादा उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन।

बकाया चार लाख रुपए से अधिक की रकम वसूली, अभियान से कटिया चोरों में हड़कंप।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: सहसवान नगर में विद्युत उपखंड अधिकारी विपिन गुप्ता के नेतृत्व में विजिलेंस टीम बदायूं ने भारी पुलिस फोर्स महिला कांस्टेबल सहित मंगलवार सुबह तड़के 5:00 बजे विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान में लोड चेकिंग, जांच उपरांत घटाया और बढ़ाया गया तथा बकायदार उपभोक्ताओं से बकाए की रकम भी वसूली गई।

उपखंड अधिकारी विपिन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार 33/11 के0 वी0 विद्युत उपकेंद्र सहसवान में राजस्व बसूली विद्युत चोरी रोकने हेतु संगन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें अवर अभियंता हरिशंकर सहसवान तहसील एवं ग्रामीण के द्वारा टीम गठित कर नगर के अलग-अलग मोहल्ल काजी मोहल्ला,चौधरी मोहल्ला, मोहल्ला मिर्धाटोला, रुस्तम टोला, चाहशीरी मोहल्ला, में विद्युत चेकिंग कर जिसमें 10 हजार रुपए से अधिक के बकायेदारों के दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए और जिन उपभोक्ताओं की पूर्व में लाइन काटी गई थी बिना बकाया जमा करते विद्युतलाइन चलती पाई गई ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ 138 बी के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया है तथा लोड घटाया भी गया।

अभियान में चार लाख से अधिक की राजस्व वसूली की गई है । उपखंड अधिकारी विपिन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया यह संघन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा श्री गुप्ता ने सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया की वह अपना लोड बढावा लें और मीटर से ही विद्युत का उपयोग करें एवं समय से ही अपना विद्युत बिल जमा करायें ।

चेकिंग अभियान टीम में मुबारक अली, आजिम हुसैन उर्फ पप्पन, पप्पू, सुनील टीजी टू, जयाउरहमान आदि मौजूद रहे।

उपखंड अधिकारी विपिन गुप्ता द्वारा नगर में विद्युत चोरों के विरुद्ध चलाए गए अभियान से कटिया डालकर चला रहे चोरों में हड़कंप मच गया।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: सुस्त गति से कार्य पर कस्बा के लोग नाराज, चहनियां कस्बा में जिला पंचायत द्वारा कराये जा रहे कार्य को दिखाते कस्बा के लोग।

सुस्त गति से कार्य पर कस्बा के लोग नाराज। चहनियां कस्बा में जिला पंचायत द्वारा …

error: Content is protected !!