मुहर्रम के तीजा पर हुआ खेलों का प्रदर्शन।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सैयदराजा-: आदर्श नगर पंचायत में मोहर्रम के तीजा पर्व पर सभी अखाड़ों के अखाड़ेदार नगर स्थित त्रिमुहानी पर मंगलवार की शाम में जूलूस के रूप में एकत्रित होकर गतका, लाठी एवं अन्य खेलों का प्रदर्शन किया । इस दौरान सभी अखाड़े के खिलाड़ी अपने अपने खलीफाओं का नारा लगाकर खेलने वालों की हौसला अफजाई भी करते रहें | इस दौरान अफाक खलीफा , डा0 मसलहुद्दीन वारसी, सनौवर खलीफा ,कल्लू खलीफा, अफाक खलीफा आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।