बहेड़ी में सहकार भारती संघ की बैठक का होगा आयोजन।
उत्तर प्रदेश, बरेली-: बुधवार को बहेड़ी ब्लॉक सभागार में सहकार भारती संघ की संवाद एवं गन्ना गोष्ठी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश प्रमुख कर्मवीर सिंह मुख्य अतिथि होंगे, जबकि देवेंद्र स्वरूप वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष और दिग्विजय सिंह विभाग संयोजक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
प्रदेश प्रमुख कर्मवीर सिंह, देवेंद्र स्वरूप वर्मा और दिग्विजय सिंह की उपस्थिति इस बैठक को महत्वपूर्ण बनाएगी।
बैठक में जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चौधरी, प्रदेश सह प्रमुख गन्ना जैल सिंह, शंशाक भाटिया प्रांत संघ चालाक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लाखन सिंह और जिला प्रचारक बहेड़ी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, बहेड़ी विधानसभा से सम्मानित जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
सहकार भारती संघ की इस बैठक में गन्ना और सहकारिता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक का उद्देश्य सहकारिता के क्षेत्र में सुधार और गन्ना उत्पादकों के हितों की रक्षा करना होगा। इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर गोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ अपने विचार प्रस्तुत करेंगे
इस बैठक के आयोजन से सहकारिता और गन्ना उत्पादकों के हितों को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।