फैक्ट्री परिसर के नजदीक गौटिया में पहुंचा तेंदुआ, वन विभाग की पहुंच से दूर, ड्रोन से भी नही मिली लोकेशन।
उत्तर प्रदेश, बरेली-: बरेली तहसील नवाबगंज के पास गौंटिया में एक तेंदुआ देखा गया है। जो बीते एक सप्ताह से बंद पड़े खेतान फैक्ट्री परिसर में मौजूद है। वन विभाग की टीम इसे पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक तेंदुआ उनकी पहुंच से दूर है।
तेंदुए की गतिविधि।
तेंदुआ फैक्ट्री परिसर से निकलकर पड़ोस के ग्राम लाडपुर गौंटिया में चुन्नी लाल की पशुशाला में पहुंच गया। पशुशाला में मौजूद पालतू कुत्ते के भौंकने पर भी तेंदुआ देर तक वहीं जमा रहा। परिवार के लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग गया।
वन विभाग की कार्रवाई।
वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए विशेष वनकर्मियों की टीम लगाई है। बिजनौर और मुरादाबाद से विशेष प्रशिक्षित वन कर्मियों की टीम बुलाई गई है। तेंदुए की तलाश में ड्रोन का भी उपयोग किया जा रहा है। वन विभाग रैन्जर के.के मिश्रा ने बताया कि तेंदुआ बहुत चौकन्ना प्राणी होता है जो आहट के साथ ही इंसान की आमद को सूंघ कर तुरंत चौकन्ना होकर छिप जाता है। लेकिन प्रयास लगातार जारी हैं और जल्द ही यह पकड़ में आ जाएगा।
ग्रामीणों के लिए सलाह।
आसपास के ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है कि वे अकेले – दुकेले जंगल में जाने से बचें।
वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही इसे पकड़ लिया जाएगा।
रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।