Breaking News

लखीमपुर खीरी-: पुलिस लाइन ग्राउंड में मॉक ड्रिल का आयोजन,पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग व अन्य आपातकालीन सेवाओं की टीमों ने लिया हिस्सा।

 

उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पहले 19 स्थानों पर मॉक ड्रिल की योजना बनाई गई थी, लेकिन उत्तर प्रदेश की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सभी 75 जिलों में मॉक ड्रिल कराने का निर्णय लिया है। इसी के तहत आज लखीमपुर खीरी जिले के पुलिस लाइन ग्राउंड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने किया। इसमें जिले की पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग व अन्य आपातकालीन सेवाओं की टीमों ने हिस्सा लिया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपदा, आतंकी हमले या अन्य आपात स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया देना है।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह अभ्यास न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा बल्कि आम जनता में भरोसा भी बढ़ाएगा। लखीमपुर खीरी में सफल मॉक ड्रिल से यह स्पष्ट है कि जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

बाइट- संकल्प शर्मा,पुलिस अधीक्षक खीरी

 

बाइट- दुर्गा शक्ति नागपाल, जिलाधिकारी

 

रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, लखीमपुर खीरी।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली।

विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ …

error: Content is protected !!