Breaking News

कासगंज-: दो बाइकों में आमने सामने से ज़ोरदार भिड़ंत एक बाइक सवार की मौत, दो घायल।

(उत्तर प्रदेश) कासगंज-: दो बाइकों में आपने सामने से ज़ोरदार भिडंत हो गयी। भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी, दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पहुँची हल्का पुलिस ने मृतक बाइक सवार के शव को कब्ज़े में ले लिया। सड़क हादसे में दो अन्य गंभीर घायल बाइक सवारों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी सहावर भर्ती कराया। मंगलवार को सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम भिलोली के निकट तेज़ रफ़्तार दो बाइको में आपने सामने से ज़ोरदार भिड़ंत हो गयी। भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पहुँची हल्का पुलिस हादसे में मृत बाइक सवार के शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुँच गए। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर शव को सील कर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया। हादसे में दो अन्य गंभीर बाइक सवारों को पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए अलीगढ़ रैफर कर दिया। जहाँ दोनो की हालत नाजुक बनी हुई है।

सड़क हादसे में मृतक के रोते बिलखते परिजन।

रिपोर्ट-: जुम्मन कुरैशी, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल।

चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस …

error: Content is protected !!