Breaking News

इटावा-: अधेड़ का मगरमच्छ ने किया शिकार।

उत्तर प्रदेश, इटावा-: चकरनगर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत महुआ सूंडा में चंबल के किनारे भेड़ बकरियां चरा रहे रामवीर पुत्र छेदा लाल निषाद उम्र करीब 45 वर्ष निवासी वीजलपुर औरैया जो हाल ही में अपने ननिहाल ग्राम पंचायत महुआ सूंडा के माजरा हरपुरा में अपनी माता जी मूला देवी के साथ रह रहे थे। रामवीर निषाद के पास लगभग 20 भेड़ 02 बकरिया है, जिन्हे चराने के लिए चंबल के किनारे गए थे इसी बीच घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने उन्हें अपना निवाला बना लिया। इस घटना को बबलू पुत्र गंगा प्रसाद ने जब देखा तो उन्होंने जाकर गांव में सूचना दी इस सूचना पर गांव वालों ने थाना अध्यक्ष भरेह प्रीति सेंगर को दी।

पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना प्राप्त हुई तत्काल मौके पर मय हमराही घटना स्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने तहसील मुख्यालय पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे एस डी एम ब्रम्हानंद कठेरिया, कानूनगो जितेंद्र यादव, लेखपाल विवेक कुमार यादव धवलराव, वन विभाग रोहित यादव ने वोट डलवा कर खोज बीन शुरू की। खबर लिखे जाने तक बॉडी बरामत नहीं हुई थी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है सेंचुरी विभाग का समाचार लिखे जाते वक्त तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे लोगों में अच्छा खासा रोष दिखाई दिया। घटना स्थल पर धीरे-धीरे जैसे ही खबर आसपास के लोगों को मिली सभी इकट्ठा हो गए और सरकार के द्वारा पाले जा रहे जलीय जीव के प्रति जिम्मेदाराना विभाग द्वारा खास मुकम्मल देख रेख ना होने से आए दिन घटनाएं प्रकाश में आ रहीं हैं।

आनन्द पाण्डेय जिला ब्यूरो इटावा

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

कासगंज-: सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की हरपदी गंगाजी मे स्नान करने को उमड़ी भीड़।

सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की हरपदी गंगाजी मे स्नान करने को उमड़ी …

error: Content is protected !!