Breaking News

चंदौली/सैयदराजा-: पान की दुकान में अगजनी 25 हजार रु0का सामान जलकर राख।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/सैयदराजा-: थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में शनिवार की रात एक गुमटी में कतिपय अराजकतत्वों ने पान की दुकान में आग लगा दी। जिसमें रखा दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिससे करीब 25हजार रू0की क्षति हुई है।

बतातें चलें कि काजीपुर गांव के निवासी रिंकू शर्मा की यह दुकान काजीपुर खरखोली मार्ग पर स्थित थी। वह इसी दुकान से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। इस दुकान में पान, गुटका, सिगरेट, नमकीन और बिस्किट आदि रख कर कार्य करता था । जिसमें करीब 25 हजार रु0 का सामान रखा था। अगजनी से पूरा सामान जलकर राख हो गया।

रविवार को प्रातः जब रिंकू को घटना की जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। परन्तु तक सब दुकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।

ग्रामीणों का मानना है कि यह काम गांव के ही कुछ शरारती तत्वों का हो सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआयना कर मामले जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुकान में आग कब और कैसे लगी।

ग्रामीणों ने एकमात्र गरीब परिवार की आजीविका का सहारा समाप्त होने के लिए जिला प्रशासन में मुवावजा दिलाने की प्रबल माॅग किया है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल।

चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस …

error: Content is protected !!