Breaking News

चन्दौली/इलिया-: बिजली निजी करण के खिलाफ, डोर टू डोर जनसंपर्क।

उत्तर प्रदेश, चंदौली इलिया। बिजली निजी करण के खिलाफ डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगो को कर रहे जनसंपर्क । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर जनसंपर्क कर बिजली के निजीकरण के खिलाफ वाराणसी में विशाल प्रदर्शन के लिए डोर टू डोर कर रहे जनसंपर्क। मार्क्सवादी कार्यकर्ता शंभू नाथ सिंह ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर वाराणसी में विशाल प्रदर्शन 27 फरवरी 12 बजे चलने के लिए जनसंपर्क कर रहे।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने सरकार से 300 यूनिट बिजली फ्री एवं अब तक के बिजली बिल माफ करने की मांग उठा रहे। उपस्थित शंभू नाथ सिंह , मँझू राम , फौजदार मलहर, मुबारकपुर मूसाखांड़, मगही इत्यादि गावो में लोगों को धरना प्रदर्शन में चलने के लिए कर रहे डोर टू डोर जनसंपर्क।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

कासगंज-: सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की हरपदी गंगाजी मे स्नान करने को उमड़ी भीड़।

सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की हरपदी गंगाजी मे स्नान करने को उमड़ी …

error: Content is protected !!