Breaking News

चन्दौली/चहनियां-: जल निगम टंकी का स्टार्टर खराब होने से तीन दिनों से पानी की सप्लाई ठप्प।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: चहनियां कस्बा में जल निगम टंकी से स्टार्टर और ग्रिप खराब होने से तीन दिनों से पानी की सप्लाई ठप्प है । जिससे कस्बा सहित अन्य गांवों में पानी के लिए लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है । यहां अक्सर कोई न कोई गड़बड़ी से पानी की सप्लाई गायब हो जाती है ।

चहनियां स्थित जलनिगम टंकी से पानी की सप्लाई चहनियां कस्बा,सहित,सोनहुला,सिंगहा,रमौली,सुरतापुर,हिपनापुर,जगरनाथपुर, खंडवारी ,बन्धवापर,रानेपुर लक्ष्मणगढ़ , गुरेरा गांव के उपभोक्ताओं को पानी की सप्लाई होती है । विगत तीन दिनों से पानी की सप्लाई गायब हो गयी । पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा हुआ है । कस्बावासीयो का कहना है कि सरकार द्वारा जब से जल जीवन मिशन के तहत टंकी को ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया गया है।आये दिन जल जीवन मिशन ठेकेदार के घोर लापरवाही से पानी के लिए भटकना पड़ रहा है । विगत तीन दिनों से स्टार्टर और ग्रिप खराब होने से पानी गायब है । यह समस्या विगत कई वर्षों से हो रहा है । कस्बा में पानी कि आये दिन हो रही समस्यायों से कस्बावासियों में आक्रोश व्याप्त है। कस्बावासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुचारू रूप से कस्बा में पानी सप्लाई का प्रतिदिन निजात दिलाये जाने की मांग की है । अगर सप्लाई सुचारू रुप से नहीं किया गया तो पानी के लिए उग्र धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला के प्रशासन की होगी।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

कासगंज-: सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की हरपदी गंगाजी मे स्नान करने को उमड़ी भीड़।

सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की हरपदी गंगाजी मे स्नान करने को उमड़ी …

error: Content is protected !!