Breaking News

बदायूं-: बदायूं के भकरी गंगा घाट पर स्नान करते समय गंगा में डूबे किशोर का दूसरे दिन मिला शव।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: बदायूं के थाना उसहैत कस्बा उसहैत के वार्ड नंबर एक के रहने वाला वेदप्रकाश पुत्र नंद किशोर समेत चार किशोर थाना क्षेत्र के भकरी गंगा घाट पर गुरुवार की दोपहर गंगा स्नान करने गए थे। गंगा स्नान करते समय दो किशोर गंगा में डूबने लगे । गंगा में डूब रहे किशोरों की चीख पुकार सुन आसपास गंगा स्नान कर रहे लोगों ने गंगा में डूब रहे एक किशोर को सकुशल बचा लिया । लेकिन तब तक वेदप्रकाश पुत्र नंदकिशोर गंगा में डूब गया। वेदप्रकाश के गंगा में डूबने की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे वेदप्रकाश को गंगा में काफी तलाशा लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला । शुक्रवार को सुबह से ही गोताखोर गंगा में डूबे वेदप्रकाश की तलाश में गंगा में जुट गए और कड़ी मशक्कत के बाद गंगा में डूबे वेदप्रकाश के शव को गंगा से बाहर निकाला । वेदप्रकाश का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने वेद प्रकाश के शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल।

चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस …

error: Content is protected !!