Breaking News

बदायूं:- डीएम ने की मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों व कर करेत्तर वसूली की समीक्षा।

माइक्रो प्लान बनाकर लक्ष्य को प्राप्त करें।

(उत्तर प्रदेश) बदायूं:- जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों, कर करेत्तर वसूली व आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को मुख्य प्रदर्शन घटक (केपीआई) को ठीक प्रकार से जानने व विभागीय रैंकिंग में सुधार करने के लिए कहा। उन्होंने सितंबर के शेष सात दिनों मे लक्ष्य वसूली के लिए माइक्रो प्लान बनाते हुए प्रत्येक दिन शाम को उसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा।

बैठक में जिलाधिकारी के संज्ञान में आया है कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 28 मुकदमे दायर किए गए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने बताया कि लैब परीक्षण में अधोमानक पाए गए नमूनों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अगस्त 2024 में जीएसटी में 60.37 प्रतिशत संग्रह किया गया है तथा परिवहन विभाग ने 85.43 प्रतिशत वसूली की गयी जो कि मंडल में प्रथम व उत्तर प्रदेश में चौथे स्थान पर है।

विद्युत विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 47 प्रतिशत वसूली की गई है वह मंडल में तीसरे स्थान पर है। इस अवसर पर खनन, आबकारी सहित विभिन्न विभागों की लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की समीक्षा की गई व लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। वही आईजीआरएस व तहसील दिवस के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्राथमिकता पर प्रकरणों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने का निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रत्येक अधिकारी को 40 प्रकरणों का प्रत्येक माह क्रॉस वेरिफिकेशन करने के लिए भी कहा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त, अपर जिला अधिकारी प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट, सभी उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल।

चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस …

error: Content is protected !!