Breaking News

बदायूं/दहगवां:- पशुशाला में आग लगने से एक पशु की मौत एक झुलसा।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/दहगवां। पशुशाला में अचानक आग लग जाने से एक पशु की मौत हो गई और एक पशु झुलस गया। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन जबतक किसान का हजारों रूपये का नुकसान हो गया।

जरीफनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रदनौल अजीजपुर निवासी धर्मवीर पुत्र रामसिंह की गांव के बाहर पशुशाला है जिसमे मंगलवार की दोपहर में अचानक आग लग गई। आग की लपटे देख सभी ग्रामीण पशुशाला की ओर भागने लगे और मौक़े पर पहुंच कर आग को बुझाने लगे और पशुशाला में बधे हुए पशुओं को बाहर निकालने की कोशिश की। जबतक एक भैंस की मौत हो गई तथा एक पड़िया झुलस गई। ग्रामीणों नेेे बमुश्किल आग पर काबू पाया। पशुशाला में रखा हुआ सामान भी जलकर राख हो गया। इस आग में धर्मवीर का हजारो रुपये का नुकसान हो गया।

रिपोर्ट- अंशुल गुप्ता दहगवां।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल।

चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस …

error: Content is protected !!