Breaking News

बदायूँ/बिसौली-: करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

उत्तर प्रदेश, बदायूँ/बिसौली। नगर और आसपास के क्षेत्र में करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कई जगह सामूहिक पूजा अर्चना की गई। वही श्याम सेवादार परिवार के सदस्यों ने करवा चौथ पर्व के रूप में मनाया।

करवा चौथ यानी सुहागन महिलाओं का पर्व, जब महिलाएं अपने पति की दीर्घ आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए व्रत रखती हैं, इस दिन को खास बनाने के लिए सजती – संवरती है। नगर की महिलाएं भी करवा चौथ सेलिब्रेट करने में पीछे नहीं रही। फेस्टिवल को अपने-अपने तरीके से इंजॉय किया। इधर महिलाएं सुबह से ही मेहंदी लगाने और ब्यूटी पार्लर पर सजने के लिए भी उत्साहित दिखीं। इस मौके पर डा. गुंजन गुप्ता, स्वाति वार्ष्णेय, धर्मेंद्र गुप्ता, याचना वार्ष्णेय, चितरंजन गुप्ता, डा. स्वाति गुप्ता, शेखर गुप्ता, खुशी वार्ष्णेय, पुलकित गुप्ता, नेहा वार्ष्णेय, पीयूष मुरारी वार्ष्णेय, तृप्ति वार्ष्णेय, अंशुल गुप्ता, सपना गुप्ता, डा. अनुज गुप्ता, अल्का वार्ष्णेय, गोपाल वार्ष्णेय, स्वाति वार्ष्णेय, जगदीश पाल, जसोदा, जितेंद्र कुमार, रूचि गुप्ता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-: आईएम ख़ान।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल।

चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस …

error: Content is protected !!