Breaking News

बदायूं-: जल जीवन मिशन के प्रति जागरूकता के लिए एजेंसियों ने डीएम के समक्ष दिया प्रस्तुतीकरण।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव में कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत शासन स्तर से आईईसी गतिविधियों के लिए चयनित 13 एजेंसियों में से उपस्थित कुछ एजेंसियों के प्रतिनिधियों के प्रस्तुतीकरण को देखा। उन्होंने एजेंसी प्रतिनिधियों से पूर्व में उनके द्वारा किए गए कार्यों की फोटो व वीडियो भेजने के लिए कहा ताकि अवलोकन उपरांत जनपद के लिए एजेंसी का चयन कर कार्य आवंटन किया जा सके।

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत आईईसी गतिविधियों के लिए शासन स्तर से 13 एजेंसियों को चयनित किया गया है, जिनमें से चयनित एजेंसी अपने प्रतिनिधियों व कार्मिकों के माध्यम से आमजन को जल जीवन मिशन, जल संरक्षण, जल दोहन को रोकने, प्रभावी प्रबंधन आदि विभिन्न बिंदुओं पर जागरूक करती है।

जिलाधिकारी ने बताया कि आईईसी अभियान का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण समुदाय को सक्षम और सशक्त बनाना है, ताकि वे इसमें शामिल हो सकें, उनमें स्वामित्व की भावना पैदा हो और गांवों में जल और स्वच्छता प्रणालियों के प्रभावी प्रबंधन की जिम्मेदारी उठाने में अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली।

विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ …

error: Content is protected !!