मोबाइल पर बात कर रहे, रहा चलते लोगों से मोबाइल छीनने के दो आरोपी गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: राह चलते मोबाइल पर बात करने वालों से मोबाइल छीनने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद।
थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव चमारपुर कला निवासी रविंद्र 10 जुलाई को मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गया।
वीरेंद्र देश की सूचना थाना मदनापुर में दर्ज कराई।
उप निरीक्षक अंकित चौधरी, उप निरीक्षक अरुण कुमार ने पुलिस टीम के साथ खरीबास पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान धीरज पुत्र बबलू सिंह व पवन सिंह पुत्र अश्वनी सिंह निवासी गांव सिकंदरपुर को लूटे हुई, दो मोबाइलों सहित किया गिरफ्तार
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 10 जुलाई को चमारपुर कला गांव में एक आदमी से मोबाइल छीना था जब वह मोबाइल पर बात कर रहा था और दूसरा मोबाइल गांव दीउरा में फोन पर बात कर रहे एक लड़के से छीना था, आज वह दोनों मोबाइल राह चलते लोगों को सस्ते दामों पर बेचने के लिए जा रहे थे।
रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, शाहजहांपुर।