Breaking News

शाहजहांपुर-: चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल।

चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल।

उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, दो आरोपी युवक की रफ्तार, चोरी के जेवर बरामद, एक साथी को पुलिस पहले भेज चुकी है जेल।

थाना बांडा क्षेत्र के मियापुर संवात निवासी दीपक गुप्ता के घर 1 जुलाई को चोरी की सूचना दर्ज करी थी।

प्रदीप कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना बांडा, उप निरीक्षक पवन कुमार आदि पुलिस टीम ने आलमपुर पिपरिया से सुनसीरनाथ मंदिर की तरफ जाने वाले गेट के पास से शिवम 19 वर्ष निवासी गांव दलेलपुर जगदीशपुर थाना बांडा जिला शाहजहांपुर की पीठ पर टांगे पिट्ठू बैग मैं एक छोटा ज्वेलरी वाला पर्स जिसमें एक मांग वेदा, काली मोती माला में लगा हुआ एक पेंटिंग, एक लेडिस अंगूठी, एक कमर बिछुआ, एक ज्वेलरी पायल, जब से ₹250 यह बरामद, दूसरा साथी सोनपाल 22 वर्ष निवासी ग्राम मियापुर सनबात थाना बांडा जींस की पीछे की जेब से एक लाल रंग का ज्वेलरी वाला पर्स जिसमें एक जोड़ी चूंकि एक पेंसिल एक ओम सभी पीली धातु एक जोड़ी पायल एक जोड़ी बच्चों की पायल, एक जोड़ी खड़ुआ, जेब से 350 रुपए बरामद, कर दोनों आरोपियों को भेजा जेल।

प्रवीण मलिक क्षेत्राधिकार पुवायां ने बताया कि 1 जुलाई की रात में दीपक गुप्ता निवासी नियामतपुर के घर में चोरी की घटना हुई थी इस घंटा घटना से संबंधित एक अभियुक्त पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, आज शिवम और सोमपाल को गिरफ्तार किया गया है घटना से संबंधित चोरी का माल जेवर बरामद कर जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, शाहजहांपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर निगम के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक। 

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर निगम के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक।  निर्माण परियोजनाओं …

error: Content is protected !!