डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर निगम के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक।
निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा अब प्रत्येक सप्ताह की जाएगी, डीएम।
उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम द्वारा संचालित विभिन्न निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि हथौड़ा स्टेडियम का निर्माण कार्य दिसंबर, 2025 तक तथा स्विमिंग पूल एवं रनिंग ट्रैक का कार्य मार्च, 2026 तक पूर्ण किया जाए।
हॉकी स्टेडियम में जिम हॉल निर्माण के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रोजा क्षेत्र में नगर निगम का जोनल ऑफिस एवं सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का कार्य दिसंबर, 2025 तक पूर्ण कराया जाए।
नगर निगम कार्यालय भवन का निर्माण कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण किया जाए।
केरूगंज से मघई टोला तक सड़क निर्माण कार्य 15 अगस्त, 2025 तक लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा पूर्ण कराया जाए।
मास्ट लाइट का कार्य 30 नवम्बर, 2025 तक एवं म्यूजिक सिस्टम का कार्य अगस्त, 2025 तक पूर्ण कराया जाए।
उन्होंने गांधी भवन प्रेक्षागृह के जीर्णोद्धार की जानकारी ली और निर्देश दिए कि वहां एक यूट्यूब स्टूडियो भी स्थापित किया जाए।
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर सड़क सुधार कार्ययोजना के प्रस्ताव तैयार कराए जाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि स्टेडियम रोड का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए तथा सर्किट हाउस निर्माण कार्य अक्टूबर, 2026 तक पूर्ण कराया जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा अब प्रत्येक सप्ताह की जाएगी, जिसमें कार्यदायी संस्थाएं अपनी वर्तमान स्थिति से अवगत कराएंगे।
बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह सहित संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुबारक अली, संवाददाता, शाहजहांपुर।