Breaking News

सैयदराजा (चंदौली)-: सड़क हादसे में पुत्र की मौत, पिता घायल — बोलेरो चालक फरार।

सड़क हादसे में पुत्र की मौत, पिता घायल — बोलेरो चालक फरार।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा (चंदौली)-: उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा स्थित नौबतपुर के पास नेशनल हाईवे पर एक तेज़ रफ्तार बोलेरो वाहन ने विपरीत दिशा से आकर एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

मृतक युवक की पहचान आयुष कुमार (निवासी – कोचस, बिहार) के रूप में हुई है। वह अपने पिता अरुण कुमार के साथ पीडीडीयू नगर से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वे नौबतपुर स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, सामने से आ रही बोलेरो ने सीधे बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आयुष सड़क पर गिर गया और एक ट्रक के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना के बाद हाईवे पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, टक्कर मारने वाली बोलेरो उड़ीसा नंबर की थी और बताया जा रहा है कि उसे एक स्थानीय युवक चला रहा था, जो नौबतपुर का ही निवासी है। चर्चा है कि उसे पुलिस ने पिकेट पर रोका था लेकिन बाद में छोड़ दिया गया, जिससे क्षेत्र में आक्रोश और सवालों का माहौल है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली।

विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ …

error: Content is protected !!