अंसार महलूद बने आल इंडिया मुस्लिम घोसी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष।
उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: घोसी समाज के लिए लगातार संघर्ष कर रहे जनपद खीरी निवासी अंसार महलूद को आल इंडिया मुस्लिम घोसी एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। आल इंडिया मुस्लिम घोसी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर वली उल्लाह द्वारा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद अंसार महलूद ने बताया कि घोसी समाज हमेशा उपेक्षा का शिकार रहा है। समाज को एकजुट और उसके उद्धार के लिए संगठन जिस तरह पूरे देश में काम कर रहा है, वह प्रदेश में भी संगठन को मजबूत करने और समाज के हित के लिए संघर्ष करेंगे। उनका मकसद होगा कि समाज के हर व्यक्ति को मुख्य धारा में जोड़कर उसे मजबूत किया जाए। अंसार महलूद को आल इंडिया मुस्लिम घोसी एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर इश्तियाक घोसी, जिला पंचायत सदस्य यासीन घोसी, पूर्व प्रधान शकील घोसी, पूर्व प्रधान कमरुद्दीन घोसी, पूर्व प्रधान आजाद घोसी,जब्बार घोसी, छोटे लाल घोसी आदि ने मुबारक बाद दी और उम्मीद जताई कि समाज की बेहतरी के लिए कार्य होगा।
रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, संवाददाता, लखीमपुर खीरी।