सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की हरपदी गंगाजी मे स्नान करने को उमड़ी भीड़।
शिवालयों में उमड़ा हजारों श्रद्धालुओं का भारी जन सैलाब।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: सावन माह के पहले सोमवार को जिले की तीर्थ नगरी सोरोंजी में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। हरपदी गंगाजी में स्नान करने और सोमेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना हेतु हजारों श्रद्धालु दूर-दराज़ से यहां पहुंचे।
श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान घाटों से लेकर शिवालयों तक नजर आई, जहाँ भक्तगण भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक कर उन्हें प्रसन्न करने में लगे रहे। सोमेश्वर मंदिर में पूजा के लिए लंबी कतारें देखी गईं, जिसमें भक्तगण बारी-बारी से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
मंदिर परिसर के बाहर बेल पत्र, धतूरा, पुष्प, एवं दूध की दुकानें सजी हुई हैं, जहाँ श्रद्धालु पूजन सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ है।
भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी है। परिक्रमा मार्ग और गंगा तटों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
सावन माह की इस विशेष तिथि पर कासगंज जिले की तीर्थ नगरी सोरों जी में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि यहां की धार्मिक आस्था अटूट है।
रिपोर्ट: जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।