बाढ़ बनी बाधा, लेकिन नहीं रुका बच्चों का जज़्बा – कासगंज में नाव से स्कूल पहुंच रहे छात्र।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जिले की पटियाली तहसील में बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। गांवों का संपर्क मार्ग जलमग्न हो चुका है और कई इलाकों में स्कूल जाने का रास्ता पूरी तरह कट चुका है। लेकिन इन तमाम कठिनाइयों के बावजूद, शिक्षा के प्रति बच्चों का उत्साह और समर्पण देखने लायक है।
बाढ़ के कारण रास्ता बंद होने पर भी बच्चों ने हार नहीं मानी। उन्होंने स्कूल जाने के लिए नाव का सहारा लिया और उसी से अपनी पढ़ाई जारी रखी। इन बच्चों के जज्बे और साहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई उनकी हिम्मत को सलाम कर रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने भी बच्चों के इस समर्पण को गंभीरता से लिया। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल पहुंचने के लिए नावों का विशेष इंतजाम कराया, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि “जहां चाह है, वहां राह है”। कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी यदि मन में कुछ करने का जज़्बा हो, तो कोई भी बाधा रास्ते में रुकावट नहीं बन सकती।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।