Breaking News

चन्दौली: पूर्वांचल स्पोर्ट्स और शकूराबाद के मोहम्मद तल्हा का स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में चयन।

पूर्वांचल स्पोर्ट्स और शकूराबाद के मोहम्मद तल्हा का स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में चयन।

जिले में खुशी की लहर, शकूराबाद में हुआ सम्मान समारोह।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली-: चंदौली जिले के दस वर्षीय प्रतिभाशाली क्रिकेटर मोहम्मद तल्हा का चयन गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से जिले भर में हर्ष का माहौल है। विशेष रूप से पूर्वांचल स्पोर्ट्स, चंदौली के प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।गौरतलब है कि दस मई 2025 को ट्रायल गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में सम्पन्न हुआ था, जिसकी चयन सूची में मोहम्मद तल्हा का नाम भी शामिल था। पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली के कोच शौजेब हुसैन ने तल्हा के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह चंदौली जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि तल्हा ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। उनके साथियों व ग्रामीणों ने भी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।

इस अवसर पर शकूराबाद स्थित मामा सहयोगी लॉन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने मोहम्मद तल्हा को सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में उपस्थित प्रमुख हस्तियाँ थीं — शहबाज अहमद, पहलवान इमरान हसन, अलाउद्दीन, वसीम अहमद, नसीम अहमद, शलाउद्दीन, हाजी शकील, परवेज़ जोखू, अकील अहमद बबलू, अकरम वकील, शौजेब हुसैन (कोच – पूर्वांचल स्पोर्ट्स), गुफरान प्रधान, हमीदुल्ला अंसारी, मोनू, मोहम्मद ताहा, नसीर हुसैन, बेलाल नेता, शारिक नेता, धन्नु प्रधान, गोलू प्रधान, कक्कू भाई, मु. कलीम और फिरोज़ अहमद आदि। तल्हा बीते चार वर्षों से निरंतर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनके पिता वसीम अहमद ने भी बेटे के जुनून को देखते हुए घर पर ही टर्फ विकेट बनवाया ताकि वह नियमित रूप से अभ्यास कर सके। मोहम्मद तल्हा की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और कोच की मेहनत का फल है, बल्कि चंदौली जिले के युवा खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणा है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल।

चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस …

error: Content is protected !!