Breaking News

चन्दौली/डीडीयू नगर-: चंदौली के हाजियों के लिए आयोजित हुआ हज ट्रेनिंग प्रोग्राम।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: मदरसा ताजुश्शरिया में हज यात्रा से संबंधित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हज के अरकान और उनकी सही अदायगी के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मास्टर हज ट्रेनर दिलनवाज़ ने हज यात्रियों को हज के दौरान करने वाले अरकान और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा, उन्होंने हज यात्रा के दौरान सामान (लगेज) के प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा की।

हज ट्रेनर दिलनवाज़ ने उपस्थित हज यात्रियों के सवालों का उत्तर दिया और उन्हें हज यात्रा के दौरान होने वाली संभावित समस्याओं के समाधान भी बताए। इस मौके पर हाजी सिराजुद्दीन साहब, जनाब शाहीद साहब, जनाब अनवर साहब और चंदौली जिले से जाने वाले तमाम हज यात्री उपस्थित रहे। विशेष बात यह रही कि महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह कार्यक्रम हज यात्रा की तैयारी के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ, और हज यात्रियों को अपने धार्मिक कर्तव्यों के सही तरीके से पालन करने में सहायता मिली।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बहेड़ी में श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

बहेड़ी में श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मोहम्मद वसीम, संवाददाता  …

error: Content is protected !!