उत्तर प्रदेश, चन्दौली/कंदवा-: यूपी बिहार सीमा पर ककरैत मे कर्मनाशा पुल के रास्ते बिहार से बालू की खेप यूपी मे धडल्ले से आ रहा है।इस पुल से बोगा ट्रैक्टर से ही नहीं ट्रेलर से भी बिहार की बालू यूपी मे आसानी से आ रहा है ऐसे मे पुल के क्षतिग्रस्त होने का लोगों को खतरा सता रहा है।लोगों की मानें तो यहां राजस्व का भी हानि हो रहा है।
ककरैत के रास्ते पूर्व मे भी बालू,पशु तस्करी सहित अन्य अवैध कार्य होते रहें हैं विगत वर्षों मे यहां की पुलिस को कार्रवाई का भी दंश झेलना पडा है। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार द्वारा पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी।इसके बाद से काफी हद तक ककरैत के रास्ते अवैध कार्यों पर रोक लगा था लेकिन एक बार पुनः ककरैत चर्चा मे है यहां पुल के सहारे बालू सहित अन्य अवैध कार्य हो रहें हैं स्थानीय लोग यह देख भौंचक हैं।ककरैत के आस पास अवैध बालू की मंडी भी सज रही है। लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हें का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।