Breaking News

बरेली-: कोतवाली देवरनिया क्षेत्र में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर की मौत।

कोतवाली देवरनिया क्षेत्र में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर की मौत।

उत्तर प्रदेश, बरेली-: बरेली के देवरनियां कोतवाली क्षेत्र के नैनीताल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। युवक नंग अवस्था में सड़क पर घूम रहा था और बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में था।

हादसा बसुपुरा के सामने नैनीताल हाईवे पर हुआ, जब अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वाहन चालक हादसे के बाद फरार हो गया।

सूचना मिलने पर देवरनियां कोतवाली प्रभारी अशुतोष दिवेदी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। शव की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस आसपास के लोगों से अपील कर रही है कि अगर किसी को इस युवक के बारे में कोई जानकारी है तो वह पुलिस को सूचित करे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।

रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: अधिकारियों की मेहनत से सुरक्षित बचा गाँव।

अधिकारियों की मेहनत से सुरक्षित बचा गाँव। उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: रमियाबेहड़ ब्लॉक क्षेत्र की …

error: Content is protected !!