1.31 करोड़ रुपये का सहकारी बैंक शाखा में घोटाला उजागर, दो शाखा प्रबंधकों सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
उत्तर प्रदेश, बरेली-: बरेली में जिला सहकारी बैंक की फरीदपुर शाखा में 1.31 करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया है। जांच टीम की पड़ताल में यह खुलासा हुआ कि किसानों के “प्रधानमंत्री सम्मान निधि” खातों का फर्जीवाड़ा कर यह धनराशि निकाली गई। यह मामला तब उजागर हुआ जब शाहजहांपुर के एक किसान की शिकायत के बाद शाखा की जांच कराई गई।
सूत्रों के अनुसार, 21 ऐसे संदिग्ध खाते पाए गए, जिनके माध्यम से यह आर्थिक गड़बड़ी की गई। इस मामले में दो शाखा प्रबंधकों सहित चार लोगों के खिलाफ थाना फरीदपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शाहजहांपुर निवासी एक किसान द्वारा शिकायत की गई थी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि ग़लती से फरीदपुर शाखा में स्थानांतरित हो गई है, लेकिन शाखा अधिकारी न तो समाधान कर रहे हैं और न ही उचित जवाब दे रहे हैं। इस पर किसान ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। जिला सहकारी बैंक बरेली के महाप्रबंधक सर्वेश सिंह चौहान ने 16 मई को अचानक शाखा का निरीक्षण किया। जांच में उन्हें 21 फर्जी खाते मिले इसके बाद 23 मई को एक जांच टीम गठित की गई, जिसने शाखा में गहन जांच के बाद यह गड़बड़ी पाई। शाखा प्रबंधक रहे राजीव मिश्रा, चंद्र प्रकाश, सहायक पंडित संगीता सिंह एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है।
इन सभी पर खातों का दुरुपयोग कर सरकारी धन के गबन का आरोप है। जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सर्वेश सिंह चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साबित हो गया है कि उक्त अधिकारी धोखाधड़ी में लिप्त हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए संपूर्ण रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और आगे की विधिक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है। यह घोटाला केवल वित्तीय अनियमितता ही नहीं, बल्कि किसानों के अधिकारों पर कुठाराघात भी है।
बाइट-: अंशिका वर्मा एसपी साउथ बरेली।
बाइट-: सर्वेश सिंह चौहान महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक बरेली।
रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।