नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मामला, आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
उत्तर प्रदेश, बरेली / बहेड़ी-: बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने मोहल्ला कानून गोयान निवासी आरोपी युवक रोहित पुत्र बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी पुत्री को रोहित बहला-फुसलाक कर भगा ले गया है। पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नाबालिग के पिता के मुताबिक दिनांक 10/ 7/2025 की रात्रि में वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था रात्रि में जब नींद से जागा तो देखा कि उसकी पुत्री अपनी चारपाई से गायब थी जिसको रोहित अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया है पिता के मुताबिक रोहित आए दिन उसके घर के चक्कर काटता था जिसको कई बार उसने मना भी किया था जानकारी के मुताबिक दोनों में प्रेम प्रसंग बताया जाता है।
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपी रोहित की गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश में जुट गई है। नाबालिग लड़की की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।