ससुर पर हमला ,दामाद ने अपनी पत्नी के मायके वालों के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज।
उत्तर प्रदेश, बरेली / बहेड़ी-: बहेड़ी थाना क्षेत्र में ससुराल में पुत्री को तंग करने पर उसके मायके वालों ने उसके ससुर के साथ जमकर मार पीट की। घटना की पुलिस से शिकायत करते हुए दामाद ने पत्नी के मायके वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मो हारून पुत्र शरीफ अहमद निवासी ग्राम ठिरिया नथमल थाना बहेड़ी जिला बरेली का निवासी है। उसका कहना है कि उसके पिता शरीफ अहमद पुत्र अब्दुल करीम प्रार्थी के छोटे 2 भाईयों उमेर व राईम रजा को स्कूल की बस में बैठा कर घर को वापस आ रहे थे। तभी बुधवार को सुबह 7.00 बजे पहले से गली में जान से मारने की नियत से घात लगाये बैठे गांव के ही रिफाकत हुसैन पुत्र अली बहादुर व सहुलत हुसैन पुत्र निजाकत हुसैन व शकावत हुसैन पुत्र लियाकत हुसैन व निजाकत हुसैन पुत्र लियाकत हुसैन व हिदायत हुसैन पुत्र रिफाकत हुसैन व एजाज अहमद पुत्र निजाकत हुसैन एक राय होकर जान से मारने की नियत से घेर कर मारा पीटा तथा रिफाकत के हाथ में लोहे की राठ एवं सहुलत हुसैन के हाथ में तलवार तथा सकावत के हाथ में बांका बाकी के हाथो में लाठी डण्डे थे सभी ने मिलकर उसके के पिता पर जानलेवा हमला किया उनकी चीख पुकार सुनकर गांव की भीड़ इकट्ठा हो गयी प्रार्थी के पिता के सिर में गंभीर चोटे आई है। हारून रिफाकत हुसैन का दामाद है और दोनों एक ही गांव में रहते हैं दोनों के घर पास में ही है।
रिफाकत हुसैन की लड़की गुलिस्ता की शादी 3 साल पहले मोहम्मद हारुन से हुई थी। मोहम्मद हारुन द्वारा गुलिस्ता को मारना पीटना प्रकाश में आया है। जिसको लेकर मारपीट हुई है। गुलिस्ता के पास 1 साल की लड़की भी है। हिदायत हुसैन पुलिस हिरासत में है। घायल शरीफ अहमद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।