Breaking News

बरेली/बहेड़ी-: एक युवती को शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, पुलिस ने आरोपी समेत सात लोगों पर दर्ज किया मुकदमा।

एक युवती को शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, पुलिस ने आरोपी समेत सात लोगों पर दर्ज किया मुकदमा।

उत्तर प्रदेश, बरेली/ बहेड़ी-: एक युवती ने अपने प्रेमी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप है कि मीना बाजार मदार चौक निवासी उसके प्रेमी वसीम पुत्र सगीर अहमद ने उससे शादी का वादा कर के उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया और उसे चुप रहने की धमकी दी। युवती का यह भी आरोप है जब वह थाने शिकायत करने गई तो पुलिस ने वसीम के परिवार के दबाव में आकर उसके प्रार्थना पत्र को बदल दिया और वसीम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। युवती का आरोप है कि वसीम के परिवार ने उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान बदलने के लिए धमकाया और दबाव डाला।

पीड़ित युवती का आरोप है कि उसके प्रेमी वसीम के मामू अलीम अहमद ने पंचायत कर उसका प्रेमी वसीम से निकाह कराने की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन बाद में वह लोग अपने वादे से मुकर गए और निकाह से इंकार कर दिया।

पीड़ित युवती ने अधिकारियों से मांग की है कि वसीम और उसके परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें सजा दिलाई जाए। युवती का यह भी आरोप है कि वसीम के परिवार ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। पीड़ित युवती द्वारा तहसील समाधान दिवस में शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी ,वसीम पुत्र सगीर अहमद,निवासी मीना बाजार मदारचौक, सगीर अहमद , पुत्र खलील अहमद,मीना बाजार बहेड़ी, अलीम अहमद पुत्र रहीस अहमद, निवासी मोहल्ला डंडा बहेड़ी, मोहम्मद मोहसिन , पुत्र अनबार अहमद निवासी मोहल्ला गोदाम, मोहम्मद अली पुत्र अबरार अहमद निवासी मोहल्ला मीना बाजार मदारचौक , मोहम्मद साहिल पुत्र लईक अहमद निवासी मोहल्ला शिकोही नगर बहेड़ी, अरसद जाफरी , पुत्र खतीब अहमद निवासी धोबी तलाब की टंकी के पास,के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और पुलिस आरोपी वसीम और उसके परिवार के खिलाफ क्या कदम उठाती है।

रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

कासगंज-: सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की हरपदी गंगाजी मे स्नान करने को उमड़ी भीड़।

सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की हरपदी गंगाजी मे स्नान करने को उमड़ी …

error: Content is protected !!