प्रधान पति ने दबंगों के साथ मजदूर को पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल।
उत्तर प्रदेश, बरेली/बहेडी-: बहेड़ी के दमखोदा ब्लाक की ग्राम पंचायत ठिरिया नथमल कोतवाली बहेड़ी के प्रधान पति सहूलत हुसैन उर्फ गुड्डू , ने अपने साथियों के साथ मिलकर मजदूर सरीफ अहमद की जमकर पिटाई कर दी । पिटाई के वायरल वीडियो में नीली टी शर्ट में प्रधान पति है जिसकी शह पर मजदूर की पिटाई की गई है। वायरल वीडियो द्वारा पहचान होने पर भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है ।
मोहम्मद हारून की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल पीड़ित शरीफ अहमद जिंदगी और मौत के बीच एक निजी अस्पताल में जूझ रहा है।
मोहम्मद हारून ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले गाँव के ही रिफाकत हुसैन की पुत्री गुलिस्ता के साथ हुई थी।हारून का आरोप है कि गाँव के ही किसी युवक ने उसकी ससुराल में अफवाह फैला दी, कि हारून के परिवार वालो ने आपकी लड़की गुलिस्ता के साथ मार पीट की है। जिसकी जानकारी मिलते ही मेरे ससुर अपने परिजानों के साथ लाठी डन्डे लेकर दौड़ परे और उसी समय मेरे पिता शरीफ अहमद किसी काम से बहार जा रहे थे । रास्ते में घेरकर मार पीट कर घायल कर दिया शोर शरावा सुनकर गाँव वाले घटना स्थल पर पहुंचे गये गाँव वालो को देख वह सभी लोग फरार हो गए। हारून का कहना है कि अब मेरे ससुर रिफाकत हुसैन का भाई प्रधान पति सहुलत हुसैन परिवार पर समझौते का दवाब बना रहा है। उसका कहना है कि पुलिस और बड़े नेताओं में मेरी बहुत पकड़ है अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो परिवार को गांव से पलायन करने पर मजबूर कर दूंगा। पीड़ित हारून में बताया इन लोगों और प्रधान पति के खिलाफ और भी मारपीट के मुकदमे चल रहे है। दबंग प्रधान पति लोगों को धमका कर कहता है ऐसे न जाने कितने मुकदमे दर्ज हो जाए मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। पीड़ित का कहना है कि योगी जी के राज में कुछ दबंगों का दब दबा अभी भी कायम है पीड़ित की माने तो प्रधान पति अधिकारियों का करीबी है इस लिए अभी तक पुलिस ने उन लोगो की गिरफ्तारी होना आवश्यक नही समझा है। अगर ऐसे दबंग हमला करने के बाद आज़ाद घूमते रहेंगे तो इससे समाज को गलत संदेश जाता है।
,,,,,, इंस्पेक्टर संजय सिंह तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो के आधार व कुछ अन्य विन्दूओं पर जाँच की जा रही है। फिलहाल हिदायत हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। गाँव से जानकारी मिली है कि इनकी पुरानी रंजिश का मामला है।
रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।