करखेड़ी और बगरेन गांव के बीच दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक ही गांव के चार युवकों की मौत, एक गंभीर घायल।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/वजीरगंज-: जनपद बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत करखेड़ी और बगरेन गांव के बीच बुधवार शाम करीब छह बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। आमने-सामने टकराईं दो बाइकों की भिड़ंत में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, दोनों बाइकों पर कुल पांच युवक सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में घायल बच्चु सिंह पुत्र कुंबर सेन व सोमपाल पुत्र जागन सिंह, निवासी करखेड़ी थाना बिसौली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, तीन अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर भेजा गया, जहां अतर सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह व संजय पुत्र बच्चु सिंह, दोनों निवासी करखेड़ी थाना बिसौली को भी मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया है। चार युवकों की एक साथ मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।