उत्तर प्रदेश, बदायूं/उसहैत-: उसैहत थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा जलालपुर निवासी मंजेश आयु (9) वर्ष बच्चों के साथ गर्मी के चलते लीला नगला गंगा घाट पर नहाने गया था। नहाते समय मंजेश गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। साथ नहाने गए बाकी बच्चे डर गये और घर वापस आ गये। मंजेश के पिता जब घर लौटे घर पर मंजेश नहीं मिला।
आस पड़ोस में पूछताछ पर घटना की जानकारी हुई। मंजेश के पिता और आस-पास के लोगों व गोताखोर ने काफी देर तक गंगा में तलाश किया मगर शाम तक मंजेश का शव नहीं मिल सका। इसके बाद परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी। मंजेश के डूबने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
फाइल फोटो।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।