उत्तर प्रदेश, चन्दौली/इलिया-: गांधीपार्क में बुधवार को जल और गृह कर में नगर पंचायत द्वारा बढ़ोतरी किए जाने के फरमान के बाद जन संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना 21 वें दिन भी जारी रहा। अनिश्चितकालीन धरने में आज का मुख्य आकर्षण सोए हुए नगर पंचायत चकिया के प्रतीकात्मक पुतले को जगाया जाना रहा।जिसको थाली और अन्य चीजों को पीटकर समिति द्वारा जगाया जा रहा था।इस दौरान जन संघर्ष समिति के लोगों का कहना था कि वगैर जल के कर नहीं।धरने पर आज लालचंद सिंह एड०, रामचन्द्र प्रसाद जायसवाल, विनोद सिंह गणित,राकेश मोदनवाल,सुभाष खरवार,भिखारी,अमीना खातून,सुशीला देवी,झल्लों देवी,राम कुमारी,लल्ली देवी,पूनम सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।