उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल, उझानी में गुरू पूर्णिमा का पर्व श्रद्वा व भक्ति भाव से मनाया गया। गुरू पूर्णिमा जिसे व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है, आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। यह दिन गुरू-शिष्य परंपरा का उत्सव है, जिसमें शिष्य अपने गुरूओं का सम्मान करते हैं, उनसे आशीर्वाद लेते है। इसी परंपरानुसार ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी के सभागार में प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम विद्यार्थीयों विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट व उपप्रधानाचार्या श्रीमती मिनाक्षी शर्मा को तिलक व टीका लगाकर सम्मानित किया तथा उन्हें तिलक कर, उन्हें सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद लिया। विद्यार्थियों ने पुष्प वर्षा भी की। सारा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। सारा वातावरण श्रद्वा-भक्ति भाव से ओत-प्रोत हो गया। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या ने गुरू-शिष्य संबंधों पर प्रकाश डाला। आज के कार्यक्रम के उद्घोषक श्री इफ्तिखार हुसैन ने एक कविता के माध्यम से गुरू-शिष्य संबंधों को स्पष्ट किया। कार्यक्रम श्रद्वा व भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।