विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर जहर देकर मारने का आरोप।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: थाना सहसवान क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर खल्ली निवासी एक विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और अंततः जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी गई।
मृतका की पहचान आयशा (22) वर्ष पुत्री मोहम्मद हारून के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब 14 महीने पहले मुस्लिम रीति-रिवाज से ग्राम नदायल निवासी जफर अली पुत्र मुनस्सिर अली के साथ हुई थी।
परिजनों के अनुसार, शुक्रवार शाम को आयशा के पति जफर अली ने फोन कर सूचना दी कि आयशा ने कोई नशीला पदार्थ खा लिया है और उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया जा रहा है। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन जब तक वहां पहुंचे, तब तक ससुराल पक्ष आयशा को मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो चुका था।
परिजनों ने आरोप लगाया कि आयशा को लंबे समय से दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुराल पक्ष — जिसमें सास, ननद, देवर और पति शामिल हैं — ने मिलकर उसे जहर देकर मार डाला।
मृतका के मायके वालों में कोहराम मचा हुआ है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।