अकबराबाद चौराहे पर अवैध वसूली और जाम ने बढ़ाई सहसवान की परेशानी
सभासदों की शिकायतों के बावजूद प्रशासन मौन, स्थानीय जनता बेहाल।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: नगर का सबसे व्यस्त चौराहा कहे जाने वाला अकबराबाद चौराहा इन दिनों अवैध वसूली और भीषण जाम की समस्या से जूझ रहा है। सैकड़ों की संख्या में ठेले-खोमचों की भरमार और उनके संचालन को लेकर की जा रही अवैध वसूली ने न केवल आमजन का जीवन दूभर कर दिया है, बल्कि नगर की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव डाला है।
स्थानीय दुकानदारों द्वारा ठेले-खोमचे वालों से जबरन वसूली की जा रही है। दुकानों के सामने ठेला लगाने के नाम पर ठेले वालों से मनमानी रकम ली जा रही है, जिसका कोई कानूनी आधार नहीं है। मजबूरी में रोज़गार करने वाले ठेलेवाले यह रकम देने को विवश हैं। यह वसूली सीधे-सीधे अवैध है, लेकिन इसके खिलाफ अब तक प्रशासन ने कोई कड़ा रुख नहीं अपनाया है।
इस अव्यवस्था का सीधा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है। ठेले-खोमचे और दुकानें मिलकर सड़क का बड़ा हिस्सा घेर लेते हैं, जिससे वाहनों और राहगीरों को निकलने में भारी कठिनाई होती है। सुबह से लेकर देर शाम तक चौराहा जाम से त्रस्त रहता है, और हॉर्न के शोर से इलाके में रहने वालों का जीना मुश्किल हो गया है।
स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि आपातकालीन वाहनों को भी इस रास्ते से निकलने में परेशानी होती है, जो कभी-कभी गंभीर परिणाम ला सकती है।
सभासद बंटी और अकरम कुरैशी द्वारा इस विषय पर कई बार प्रशासन को शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगों में प्रशासन की इस लापरवाही को लेकर रोष व्याप्त है।
सभासदों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर समस्या पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए चौराहे पर प्रभावी कदम उठाए जाएं।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।