जच्चा-बच्चा की मौत से मचा कोहराम, परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप।
फर्जी क्लीनिक में जच्चा-बच्चा की मौत, इलाके में हड़कंप।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: नगर के बिसौली मार्ग स्थित पशु चिकित्सालय के पास एक फर्जी क्लीनिक में इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह क्लीनिक बिना किसी मान्यता के संचालित हो रहा था। मृतक महिला के परिजनों ने क्लीनिक संचालक तथाकथित डॉक्टर पर लापरवाही और गलत इलाज का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई, और परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
पुलिस फिलहाल आरोपी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है, और पूरे मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने क्लीनिक की वैधता की भी जांच शुरू कर दी है।
🔴 स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठने लगे हैं।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।