12 जुलाई को बड़े पीर साहब रोशनी वाली दरगाह पट्टी यकीन मोहम्मद सहसवान पर गौस पाक र.अ का गिलाफ शरीफ की जियारत की जाएगी।
देश भर व जनपद से अकीदतमंद करेंगे शिरकत।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: सहसवान बड़े पीर साहब रोशनी वाली दरगाह के गद्दी नशीन पीर फैज अली खान ने बताया सहसवान वाले बहुत ही खुश नसीब है कि गौस पाक र.अ का बगदाद शरीफ से गिलाफे गौसे आजम शरीफ आ रहा है उसकी ज्यारत बड़े पीर साहब रोशनी वाली दरगाह परिसर में की जाएगी बाद नमाज़-ए-जौहर नात खानी से होगा उसके बाद ज्यारत का दौर जारी रहेगा यह प्रोग्राम दरगाह के सज्जादा नशीन फैज अली खान की देखरेख में संपन्न होगा हिंद की ज़िंदगी व किरदार पर रौशनी डालेंगे।
इस ज्यारत में शिरकत के लिए देश-विदेश से अक़ीदतमंद शिरकत करने पहुँच रहे है। दरगाह की पूर्ण रूप से तैयारी कर ली गई है आज दरगाह पर दरगाह के गद्दी नशीन पीर फैज अली खान की सरपरस्ती में बैठक हुई जिसमें गौस पाक र.अ की ज्यारत को लेकर चर्चा की गई।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।