गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ा, तटवर्ती गांवों के लोग की चिंतित।
उत्तर प्रदेश, चंदौली-: गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से तटवर्ती गांवों के ग्रामीणों में चिंता की लहर दौड़ गई है। जहां कई दिनों से गंगा का जलस्तर स्थिर था, वहीं बीते 24 घंटों में यह करीब साढ़े तीन फीट तक बढ़ गया है।
अचानक बढ़े जलस्तर के चलते बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी मां गंगा घाट पर बना गंगा आरती मंच पानी में डूब गया। गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंच, हॉर्न, चौकी आदि सामग्री को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
गंगा का जलस्तर बीते सप्ताह से धीरे-धीरे बढ़ रहा था, लेकिन बुधवार को दिन और रात के बीच करीब साढ़े तीन फीट की तेजी से बढ़त ने सभी को चौंका दिया। घाट किनारे बना मंदिर पूर्णतः जलमग्न हो गया और सीढ़ियों तक पानी आ पहुंचा।
ग्रामीणों और घाट के पुजारियों ने प्रशासन से जलस्तर पर नजर रखने और सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने की मांग की है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।