Breaking News

लखीमपुर खीरी-: अधिकारियों की मेहनत से सुरक्षित बचा गाँव।

अधिकारियों की मेहनत से सुरक्षित बचा गाँव।

उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी-: रमियाबेहड़ ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुजानपुर में बाढ़ का खतरा फिलहाल टल गया है। बाढ़ खण्ड द्वारा जिओ ट्यूब लगाकर परियोजना का काम किया गया था परियोजना प्रभावी ढंग से कार्य कर रही है जो की पूरी तरीके से सुरक्षित है। नदी का दबाव सुजानपुर के ऊपर ग्राम देवी पुरवा की तरफ बना हुआ है जिसको बचाने के लिए बाढ़ खंड द्वारा युद्धस्तर पर फ्लड फाइटिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसका सकारात्मक असर अब जमीन पर दिखने लगा है। लगातार निगरानी और त्वरित कार्रवाई के चलते सुजानपुर गांव फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित हैं। अधिकारियों का दावा है कि परियोजना पूरी सुरक्षित है और आगे अब फ्लड फाइटिंग का काम चल रहा है।जिससे अब गाँव को कटान से बचाया जा सकता है।

बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता अजय कुमार ने जानकारी दी कि पहले से तैयार की गई परियोजनाएं पूरी तरह से कारगर साबित हो रही हैं। नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव को देखते हुए एहतियातन फ्लड फाइटिंग कार्य लगातार जारी है। विभागीय अधिकारियों की टीमें मौके पर डटी हुई हैं और स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने भी बाढ़ खंड की मुस्तैदी और तत्परता की खुलकर सराहना की है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते उठाए गए कदमों की वजह से बाढ़ की तबाही से गांव बच गए । प्रशासन की सक्रियता से लोगों को बड़ी राहत मिली है।

रिपोर्ट- मोहम्मद असलम, संवाददाता, लखीमपुर खीरी।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल।

चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस …

error: Content is protected !!