Breaking News

बरेली-: कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट, 6000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की गई तैनाती।

कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट, 6000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की गई तैनाती।

उत्तर प्रदेश, बरेली-: कावड़ यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। बरेली में 6000 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, जिनमें एसपी से लेकर महिला कांस्टेबल तक शामिल हैं। इसके अलावा, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी की सात कंपनियों और आरएएफ की एक कंपनी को भी तैनात किया जाएगा।

बरेली में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। गुरुवार को डीआईजी अजय कुमार साहनी ने प्रेसवार्ता में बताया कि कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से कराने की तैयारियां कर ली गई है। बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले को जोन, सेक्टर और सुपर जोन में बांटा गया है।

डीआईजी ने बताया कि चारों जिलों में इस बार भारी भीड़ देखते हुए 6000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें एसपी से लेकर महिला कांस्टेबल तक शामिल हैं, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी की सात कंपनियों के साथ-साथ आरएएफ की एक कंपनी भी मुस्तैद रहेगी। बरेली रेंज के चारों जिलों को 8 सुपर जोन, 26 जोन, 78 सेक्टर और 218 सबसेक्टर में बांटा गया है।

हर इलाके पर पुलिस अफसरों की तैनाती रहेगी, जो न सिर्फ निगरानी करेंगे बल्कि तुरंत कार्रवाई भी सुनिश्चित करेंगे। सभी कांवड़ शिविरों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे।

महिला कांवड़ियों के लिए अलग से विशेष सुरक्षा और सहायता केंद्र बनाए जा रहे हैं, कांवड़ के साथ डीजे की ऊंचाई 12 फीट से ज्यादा नहीं होगी। कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस की दुकानें पूरी यात्रा के दौरान बंद रहेंगी। होटल और रेस्टॉरेंट संचालकों को रेट लिस्ट चस्पा करने और क्यूआर कोड लगाने का निर्देश दिया गया है। वहीं रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं।साथ ही पूरे रूट पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी।

डीआईजी अजय कुमार साहनी ने साफ कहा कि यात्रा में कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। हर स्थिति पर पुलिस की नजर रहेगी और किसी भी तरह की अफवाह या गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

बाइट – डी.आई.जी, अजय कुमार साहनी, बरेली।

 

रिपोर्ट- मोहम्मद वसीम, संवाददाता, बरेली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल।

चोरी के जेवर बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार,एक साथी पहले जा चुका है जेल। उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर-: पुलिस …

error: Content is protected !!