Breaking News

अमरोहा-: जिले में अचानक बदला मौसम का मिजाज, काली घटा घने बादल और तेज हवाओं के साथ हो रही झमाझम बारिश।

उत्तर प्रदेश, अमरोहा-: जिले में मौसम ने अचानक करवट ली। काले घने बादलों के साथ तेज हवाएं चलीं और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। मूसलाधार बारिश से जहां कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली, वहीं मौसम भी पूरी तरह से सुहावना हो गया।

तेज बारिश के चलते शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। वहीं मासूम बच्चे बारिश में भीगकर खूब आनंद लेते नजर आए। तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई — जहाँ पिछले कुछ दिनों से पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं बारिश के बाद यह गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस तक आ गया।

जिले के सैद नगंली, ढक्का, उझारी, हैबतपुर और हसनपुर क्षेत्रों में जमकर मूसलाधार बारिश हुई। किसानों के चेहरों पर भी खुशी दिखाई दी, क्योंकि यह बारिश खरीफ फसलों के लिए लाभकारी मानी जा रही है।

 

रिपोर्ट- चौधरी शाहनवाज, संवाददाता, अमरोहा।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

शाहजहांपुर-: डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर निगम के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक। 

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर निगम के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक।  निर्माण परियोजनाओं …

error: Content is protected !!