गुरु पूर्णिमा पर कासगंज के गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर कासगंज जनपद के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने सोरों हरि की पैड़ी, लहरा गंगा घाट और कादरगंज घाट पर पहुंचकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के पश्चात घाटों पर हवन, पूजन, दान-पुण्य कर पुण्य अर्जित किया। साथ ही, भंडारों का आयोजन कर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और गुरुओं की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पूरे वातावरण में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा की भावना देखने को मिली।
गुरु-शिष्य परंपरा का हुआ पालन।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपने गुरुओं की विधिवत पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया। विद्यार्थियों और साधकों ने अपनी अध्यात्मिक और सांसारिक उन्नति के लिए गुरुओं का सम्मान कर भारतीय गुरु-शिष्य परंपरा को सजीव किया।
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। गंगा घाटों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी, साथ ही ट्रैफिक प्रबंधन के लिए मथुरा-बरेली हाईवे पर रूट डायवर्जन किया गया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से राहत व बचाव दल भी तैनात रहे।
स्थानीय प्रशासन की सक्रियता की सराहना।
श्रद्धालुओं ने घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रशासन की तैयारियों की सराहना की। अधिकारियों की निगरानी में पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।