हेल्थ सेंटर के उदघाटन के दौरान सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर की शिरकत।
उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर में थाना रोड पर स्थित एक हेल्थ सेंटर का उदघाटन चैयरमेन प्रतिनिधि अजहर हुसैन,पूर्व प्रधान वसीम खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वही जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफ़िज़ किफायतुल्लाह ने दुआ की। सैकड़ो लोगो ने दुआ में शिरकत की। डॉ. तलाह खान को दुआओ से नावाज़ा वही मिष्ठान वितरण किया गया।
आपको बता दें कि गंजडुंडवारा नगर के मोहल्ला मंसूर निवासी अध्यापक अनवर खान के बेटे डॉ. तलहा खान के द्वारा थाना रोड पर ब्रॉडर्स अपार्टमेंट मे एक हेल्थ सेंटर खोला गया है। जिसका उदघाटन चैयरमेन प्रतिनिधि अजहर हुसैन, पूर्व प्रधान वसीम खान ने फीता काटकर किया। इस मौक़े पर नगर के सैकड़ो लोगो ने शिरकत की और मिष्ठान का लुफ्त लिया। अनवर हुसैन ने उदघाटन मे आए सभी लोगो का फूल मलाओ से जोरदार स्वागत किया। डॉ. तलाह खान ने बताया हमारे यहाँ जोड़ों का दर्द, गठिया, मशपेशियों का इलाज बिना आपरेशन किया जाता हैं हमारे यहाँ तमाम तरह की थिरेपी देकर इलाज किया जाता हैं। इस मौके पर हाफ़िज़ किफायतुल्लाह, नजमुल खान, तारिक महमूद, अब्दुल हफीज गांधी, असहाब हुसैन, आले इमरान सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
बाइट – डॉ. तलाह खान।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।