Breaking News

कासगंज-: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन।

उत्तर प्रदेश, कासगंज-: कासगंज जनपद में प्राइवेट स्कूलों में लगातार हो रही फीस वृद्धि और किताबों की मनमानी तरीके से अधिक वसूली किए जाने को लेकर अभिभावकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए डीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें डीएम से तीन दिन के अंदर मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग की है। और कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

आपको बतादें कि पूरे देश में स्कूलों में नए सत्र का आगाज हो चुका है और छात्र छात्राओं के लिए किताबों का दुकान या स्कूल से खरीदने का सिलसिला लगातार जारी है। लेकिन बड़ी बात ये है कि निजी स्कूल की मनमानी की वजह से अभिभावकों की जेब पर सीधे डाका डाला जा रहा है। छोटी छोटी कक्षाओं की किताबें हजारों रुपए में मिल रही है। जबकि सरकार द्वारा शिक्षा के अधिकार के तहत NCERT की किताबों की जगह निजी स्कूल वाले प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें लगा रहे है। जो किताबें बाजार में मिलती ही नहीं है। सिर्फ उसी जगह पर किताबें मिलती है जहां स्कूल के संचालक बताते है। जिसकी वजह से स्कूल संचालक और दुकानदार दिनदहाड़े छात्र छात्राओं के अभिभावकों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। इसकी वजह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध जताया है। और कासगंज जिलाधिकारी मेधा रूपम के नाम एसडीएम सदर संजीव कुमार को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है और कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

बाइट -तेजेंद्र सिंह, विभाग संयोजक, एबीवीपी कासगंज।

 

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चकिया के जंगल में मिला दो दिन से लापता युवक का शव, सनसनी।

चकिया के जंगल में मिला दो दिन से लापता युवक का शव, सनसनी। घूरेलाल कन्नौजिया, …

error: Content is protected !!