Breaking News

चन्दौली/सकलडीहा-: सकलडीहा इंटर कॉलेज गेट के सामने सड़क पर बह रहा नाबदान का पानी।

सड़क पर जलभरॉव की समस्या को लेकर कस्बावासियों में आक्रोश।

नागेपुर गांव सभा में नाबदान का पानी सड़क पर बहने से आवागमन में परेशानी।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: ग्राम सभा नागेपुर में नाला का नियमित साफ सफाई नहीं होने पर सड़क पर नाबदान का पानी बह रहा है। रामनवमी का पर्व होने के बाद भी साफ सफाई को लेकर विभागीय अधिकारी अनजान है। शनिवार को कस्बावासियों ने समस्या का निजात दिलाने की मांग को लेकर कर्मचारियों के खिलाफ भड़ास निकाला। ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव से समस्या का अविलम्ब निस्तारण की मांग उठाया।

सकलडीहा इंटर कॉलेज गेट से लेकर सम्मे माता मंदिर मार्ग पर जलभरॉव की समस्या बनी रहती है। ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ विजय कुमार सिंह और एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय और सचिव संदीप कुमार गौतम मौका मुआयना कराकर साफ सफाई अभियान शुरू कराया। जिसके बाद महीनों दिन राहत रही। पुन: नाला जाम हो जाने के कारण सड़क पर गंदा नाला का पानी बह रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नवरात्र का माह और रामनवमी का पर्व है। व्रती महिलायें से लेकर ग्रामीणों का आवागमन होता है। सड़क पर नाबदान के पानी से होकर लोगों का जाना पड़ रहा है। इसके बाद भी विभागीय कर्मचारी अनजान बने हुए है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव से समसया का स्थायी समाधान कराये जाने की मांग किया। इस मौके पर विरोध जताने वालों में व्यापारी नेता संदीप कुमार,रामअशीष,मुकीद,सलीम सहित अन्य रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न। वार्ड स्तर पर …

error: Content is protected !!