Breaking News

चन्दौली/इलिया-: टैक्स वृद्धि को लेकर 20 दिन चलता रहा धरना।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/इलिया-: टैक्स वृद्धि के खिलाफ गांधीपार्क में जन संघर्ष समिति के अनिश्चितकालीन धरने का 18 वां दिन भी गुजर गया।परन्तु जनता के इस बुनियादी समस्या पर नगर पंचायत के जिम्मेदारों के कान पर जु तक नहीं रेंगी।एक होता है कोई समस्याओं पर ध्यान ही आकर्षित नहीं कराया,और एक होता है चाहे जितना ध्यान आकर्षित कराओ हम सुनेंगे ही नहीं।ऐसे में इसे कुंभकर्णी निद्रा नहीं बल्कि जान बुझ कर सोना भी कह सकते हैं।नगर की जनता टैक्स वृद्धि के फरमान से कराह रही है तो कोई बांसुरी बजा रहा है।यह कहना है जन संघर्ष समिति के धरना संयोजक एड०लालचन्द्र सिंह का। उन्होंने कहा है कि वगैर मांग को मनवाये उठने का सवाल ही नहीं है,मासला जनता से सीधे जुड़ा हुआ है,जनता का हमें सहयोग मिल रहा है और जनता के ही विशेष मांग पर इस आन्दोलन को किया जा रहा है।

जब तक टैक्स के मामले पर जनता संतुष्ट नहीं होगी तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।आने वाले दिनों में आन्दोलन को और तीखा किया जायेगा।आज के धरने पर मोहन चौहान,रामचन्द्र प्रसाद जायसवाल,विनोद सिंह बिनोद गणित,सुभाष लीलावती झल्ला देवी गिरजा देबी भरत बिंद, सिराजुल हक, जगदीश पटवा,अमीना खातून, लीलावती देवी,नीतू देवी आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बहेड़ी में श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

बहेड़ी में श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मोहम्मद वसीम, संवाददाता  …

error: Content is protected !!