Breaking News

चन्दौली/डीडीयू नगर-: रीय मंडल सामग्री प्रबन्धक से मिले ईसीआरकेयू के प्रतिनिधि।

ईसीआरकेयू कर्मचारी हितों के लिए संघर्षरत – बीबी पासवान।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का एक प्रतिनिधिमण्डल केन्द्रीय सहायक महामंत्री , ईसीआरकेयू, हाजीपुर कैम्प पीडी डीडीयू बी0बी0 पासवान के नेतृत्व में मंगलवार को नवपदस्थापित वरीय मंडल सामग्री प्रबन्धक श्री कुमार परमानंद से उनके कक्ष में मिलकर परिचयात्मक बैठक की। यूनियन प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान सह स्वागत किया। इस अवसर पर कॉम बी0बी0 पासवान ने कहा कि ईसीआरकेयू शुरू से ही रेलकर्मियों के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष किया है और प्रशासन के समक्ष उसे प्रस्तुत कर समाधान कराने का आग्रह किया है। सम्मिलित प्रयास से उन समस्याओं का निराकरण भी हुआ है। आगे भविष्य में भी हम संयुक्त प्रयास से इस डीडीयू मंडल के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण कराने की अपेक्षा प्रशासन से करते हैं। प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से ईसीआरकेयू के भूतपूर्व शाखा मंत्री शंकर प्रसाद, मोहन राम, रविन्द्र कुमार (पहलवान), कृष्ण कान्त पाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सोते समय सांप के डंसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त तोड़ा दम।

सोते समय सांप के डसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त …

error: Content is protected !!